सुपौल। छातापुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार पूर्वाह्न बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 किलो गांजा और एक स्कॉर्पियो वाहन के साथ चालक को गिरफ्तार किया। इस मामले में दिवा गश्ती पर तैनात पुअनि संदीप कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
इस संबंध में त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपीन कुमार ने थाना परिसर में प्रेसवार्ता कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार को सूचना मिली थी कि एक उजले रंग की स्कॉर्पियो (बीआर 39-0001) में गांजे की बड़ी खेप भीमपुर से जदिया की ओर जा रही है। सूचना के सत्यापन के लिए त्रिवेणीगंज एसडीएम द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, बीडीओ डॉ. राकेश गुप्ता को भेजा गया।
जांच के दौरान राजवाड़ा के पास एसएच-91 पर पुलिस बल तैनात था। पुलिस को देखते ही स्कॉर्पियो चालक वाहन छोड़कर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें दो बोरी में करीब 50 किलो गांजा बरामद किया गया।
गिरफ्तार चालक की पहचान ललितग्राम थाना क्षेत्र के लक्षमीनिया वार्ड संख्या-13 निवासी मो. नजीर (पिता मो. नसीम) के रूप में हुई है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह गांजा किसका था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।
एसडीपीओ विपीन कुमार ने कहा कि गिरफ्तार चालक से मिले इनपुट के आधार पर तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस प्रेसवार्ता में थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार, पुअनि संदीप कुमार एवं अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं