सुपौल। निर्मली थाना क्षेत्र स्थित एचपीएस कॉलेज के पास एक जनरल स्टोर में मंगलवार देर रात चोरों ने छत (एस्बेस्टस) तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर नकदी सहित करीब 50 हजार रुपये के सामान पर हाथ साफ कर फरार हो गए।
बुधवार की सुबह जब मधुबनी जिले के नरहिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया गांव निवासी दुकानदार कमल कुमार अपनी दुकान खोलने पहुंचे, तो उन्होंने छत टूटी हुई पाई। दुकान के अंदर सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था, जिससे चोरी का अंदेशा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए।
दुकानदार ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर निर्मली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रभारी थानाध्यक्ष प्रीति कुमारी ने बताया कि दुकानदार के आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे व्यापारियों और आम नागरिकों में भय का माहौल है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से इलाके में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा कड़ी करने की मांग की है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं