सुपौल। भपटियाही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की रात सरायगढ़ पंचायत के वार्ड 15 में छापेमारी कर 28 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की और एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सुपौल जेल भेज दिया।
प्रभारी थानाध्यक्ष आकाश आनंद ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ओमप्रकाश मुखिया के घर में अवैध शराब छुपाकर रखी गई है। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस ने छापेमारी कर 375 एमएल की 28 बोतल इंपीरियल ब्लू शराब बरामद की। मौके से ओमप्रकाश मुखिया को गिरफ्तार कर उत्पाद मध निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। थाना कांड संख्या 52/25 के तहत उसे न्यायिक हिरासत में सुपौल जेल भेज दिया गया है।
छापेमारी टीम में एसआई प्रज्ञा भारती पल्लवी के साथ थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं