सुपौल। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) पार्टी 28 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में 'दलित समागम' रैली आयोजित करने जा रही है। इस ऐतिहासिक रैली में पार्टी के संस्थापक जीतन राम मांझी और अध्यक्ष डॉ. संतोष मांझी मुख्य रूप से शामिल होंगे। इस दौरान ‘माता सबरी समान योजना’ के तहत 2000 रुपये प्रति माह देने, बालिकाओं के लिए निःशुल्क शिक्षा, शिक्षा सेवक, रसोइया, आशा दीदी, ममता दीदी, टोला सेवक, विकास मित्र के पूर्ण समायोजन, 200 यूनिट तक निःशुल्क बिजली, 5000 रुपये मासिक बेरोजगारी भत्ता और बाबा दशरथ मांझी व पूर्व मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह को भारत रत्न देने समेत 11 सूत्रीय मांगों को प्रमुखता से उठाया जाएगा।
रैली की सफलता को लेकर बुधवार को किसान भवन में हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता इं. नंदलाल मांझी ने प्रेसवार्ता कर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कोशी प्रमंडल सहित विभिन्न जिलों में संगठन के लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह समागम दलित राजनीति के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
नंदलाल मांझी ने कहा कि आजादी के 78 साल बाद भी दलित समाज के लोग जीवन-जीविका के लिए संघर्षरत हैं। जीतनराम मांझी हमेशा गरीबों की आवाज उठाते रहे हैं। उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान एससी-एसटी समुदाय के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए, जिनमें ठेकेदारी में आरक्षण की व्यवस्था भी शामिल थी। लेकिन कुछ योजनाएं अभी भी लंबित हैं।
उन्होंने कहा कि पार्टी का मुख्य उद्देश्य समाज के निचले तबके को नेतृत्व का मौका देकर उन्हें सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक रूप से मजबूत बनाना है। इस रैली में बिहार के अलावा झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, अंडमान-निकोबार, केरल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र से भी लोग शामिल होंगे।
प्रवक्ता ने कहा कि राजनीति ही वह ताकत है जिससे विकास का ताला खुलता है। जब तक दलित समाज राजनीतिक रूप से संगठित नहीं होगा, तब तक समस्याओं का हल नहीं निकलेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 40,000 दलितों को टोला सेवक, विकास मित्र और तालिमी मरकज में रोजगार देने की सराहना की और इसे दलितों के आर्थिक सबलीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सरिता कुमारी, जिलाध्यक्ष चंद्रधर सादा, सहरसा जिलाध्यक्ष रामरतन ऋषिदेव, नौशाद आलम, युवा जिलाध्यक्ष रमण कुमार रंजन, तुलसी सादा, ललिता देवी, मो. कलीम, सब्बीर, मोहन ऋषिदेव, विजेंद्र यादव, अमरदीप शर्मा, टीरन ऋषिदेव, रवींद्र राम और आनंद जीवन कुमार समेत कई नेता उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं