सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन के बनैलीपट्टी बीओपी के जवानों ने आउट पोस्ट ड्यूटी के दौरान 1.90 लाख नेपाली रुपये के साथ दो संदिग्धों को हिरासत में लिया। कागजी कार्रवाई के बाद दोनों को भीमनगर कस्टम कार्यालय को सौंप दिया गया।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान अररिया जिले के बसमतिया थाना क्षेत्र के बबुआन निवासी 19 वर्षीय अकमल हुसैन और 42 वर्षीय रकीब के रूप में हुई है। एसएसबी कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि 24 फरवरी 2025 की सुबह गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक होंडा शाइन बाइक (BR 50 F/9264) से भारत-नेपाल मार्ग पर संदिग्ध रूप से पैसे लेकर जा रहे हैं।
सूचना के आधार पर बनैलीपट्टी आउट पोस्ट पर तैनात एसएसबी के जवानों ने सतर्कता बढ़ा दी। जैसे ही संदिग्ध बाइक नजर आई, उसे रोककर तलाशी ली गई, जिसमें 1.90 लाख नेपाली रुपये बरामद हुए। मौके पर मौजूद एसएसबी के जवानों ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया और आगे की जांच के लिए उन्हें कस्टम विभाग को सौंप दिया गया।
इस कार्रवाई में एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक बिकाश चंद्र विश्वास सहित तीन अन्य जवान शामिल थे। मामले की जांच जारी है कि पकड़ी गई राशि का स्रोत क्या था और इसका इस्तेमाल कहां किया जाना था।
कोई टिप्पणी नहीं