सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन के भीमनगर बीओपी जवानों ने चेक-पोस्ट ड्यूटी के दौरान एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़की को मानव तस्करी के प्रयास से बचाया। एसएसबी कमांडेंट गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक नाबालिग लड़की को शादी के बहाने नेपाल से भारत लाने की कोशिश कर रहा है। सूचना मिलते ही एसएसबी जवानों ने सतर्कता बढ़ा दी।
जांच के दौरान जब संदेह के आधार पर एक जोड़े को रोका गया और पूछताछ की गई, तो युवक की पहचान वीरपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर-08 निवासी 22 वर्षीय नसिर अहमद के रूप में हुई। उसने स्वीकार किया कि वह नेपाल से 13 वर्षीय नाबालिग लड़की से निकाह कर भारत ला रहा था।
एसएसबी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़की को नेपाल स्थित एनजीओ 'कोकोण' को सौंप दिया, जबकि आरोपी युवक को भीमनगर थाना के हवाले कर दिया गया। इस कार्रवाई में एसएसबी की मानव तस्करी रोधी इकाई की महिला सब-इंस्पेक्टर भावना और दो अन्य कर्मी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं