सुपौल। राघोपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 100 ग्राम स्मैक के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि धर्मपट्टी गांव के समीप स्मैक का अवैध कारोबार किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची, तो वहां मौजूद दो युवक काले रंग की थैली लेकर भागने लगे। लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को पकड़ लिया।
पुलिस द्वारा की गई तलाशी में एक युवक के पास से 100 ग्राम स्मैक, एक मोबाइल और 5500 रुपये बरामद किए गए। उसकी पहचान किशनपुर थाना क्षेत्र के मौजहा वार्ड नंबर-5 निवासी मनीष कुमार के रूप में हुई। वहीं, दूसरे युवक के पास से एक मोबाइल और एक सिल्वर पेपर बरामद किया गया, जिसकी पहचान धर्मपट्टी वार्ड नंबर-2 निवासी नीरज कुमार के रूप में हुई।
थानाध्यक्ष के अनुसार पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे मिलकर स्मैक का अवैध कारोबार कर रहे थे और धर्मपट्टी में इसकी बिक्री के लिए पहुंचे थे। पुलिस ने बरामद स्मैक को जब्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस बड़ी कार्रवाई के बाद पुलिस ने कहा कि नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं