Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बसंतपुर : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की सफलता के लिए एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण



सुपौल। ललित नारायण अनुमंडलीय अस्पताल वीरपुर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम की सफलता के लिए एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य आगामी 4 सितंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की सफलता और निश्चित लक्ष्य को पूरा करना था। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताया गया कि 01 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी। इस दवा को नामांकित बच्चों को उनके स्कूलों में दिया जाएगा, जबकि जो बच्चे स्कूल में नामांकित नहीं हैं, उन्हें यह दवा आंगनबाड़ी केंद्रों पर दी जाएगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान आशा कार्यकर्ताओं को उनके कार्य क्षेत्र में जाकर लोगों को इस अभियान के प्रति जागरूक करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पूरे प्रखंड क्षेत्र में लगभग 01लाख 49 हजार 280 बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं