Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रकृति व संस्कृति संरक्षण अभियान के अंतर्गत किया गया पौधारोपण

  • पर्यावरण संरक्षण को लेकर भारत-नेपाल मैत्री पर्यावरण संरक्षण अभियान के अंतर्गत चलाया जा रहा पौधारोपण कार्यक्रम



सुपौल। प्रकृति व संस्कृति संरक्षण को लेकर भारत-नेपाल मैत्री पर्यावरण संरक्षण अभियान द्वारा संचालित और आसियान इंटरनेशनल जर्नलिस्ट काउंसिल के सहयोग से सुपौल जिला अंतर्गत विभिन्न देव स्थलों पर शनिवार को शिवलिंग एवं रुद्राक्ष का पौधा लगाया गया। भारत नेपाल मैत्री पर्यावरण संरक्षण अभियान द्वारा संचालित पौधारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत धरती के पहले तीर्थ स्थल कहे जाने वाले बराहधाम में शिवलिंग व रुद्राक्ष के पौधारोपण कर तीसरे चरण का पौधारोपण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
 

शिवलिंग के दुर्लभ पौधे के विषय में जनकपुरधाम वन प्राविधिक समाज के सचिव सुरेश शर्मा ने बताया कि शिवलिंग का पौधा अपने आप में अद्भूत होने के साथ पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से काफी अहम है। इस पौधे में पुष्प लगभग पांच से छह वर्षों में आता है। इसके पुष्प में ऊपर का आवरण जहां नाग देवता के छत्र को प्रदर्शित करता है तो पुष्प के अंदर वाला हिस्सा स्पष्ट रूप से शिवलिंग की आकृति होती है, जो कि आध्यात्मिक नजरिए से महत्वपूर्ण हो जाता है। वहीं रुद्राक्ष का पौधा भी पर्यावरण संरक्षण में महती भूमिका निभाता है। 

श्री शर्मा ने बताया कि नेपाल नरेश वीरेंद्र विक्रम शाह देव को लगभग 31 वर्ष पूर्व भारत भ्रमण के दौरान दक्षिण भारत में शंकराचार्य ने शिवलिंग व रुद्राक्ष का पौधा भेंट स्वरूप प्रदान किया था, जिसे नेपाल नरेश ने नेपाल के जनकपुरधाम स्थित जानकी मंदिर में लगाया था। श्री शर्मा ने बताया कि उक्त पौधे के बीज से तैयार किए गए पौधे को नेपाल से भारत के 27 प्रांतों में स्थित धर्म स्थलों पर भेजा गया है। वहीं इस पौधे को देखने को लेकर मंदिर परिसर में अगल बगल के लोगों की भीड़ लगी रही। श्री शर्मा अपने साथ शिवलिंग के पौधे में लगे फूल को लेकर भी आए थे, जिसे आमजनों ने देखा।


जिले के 7 देवस्थलों पर किया गया पौधारोपण
पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत गांधी मैदान में शिवलिंग एवं रुद्राक्ष का पौधा लगाकर किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नगर परिषद चेयरमैन राघवेन्द्र झा राघव द्वारा पौधारोपण कर किया गया। इस मौके पर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के जिलाध्यक्ष पप्पू सिंह, दैनिक जागरण ब्यूरो चीफ भरत झा, आसियान इंटरनेशनल जर्नलिस्ट काउंसिल के निदेशक शशांक राज, निदेशक सह अधिवक्ता रुद्र प्रताप लाल, अधिवक्ता सूरज, विकल्प द सॉल्यूशन के अध्यक्ष रघुवंश कुमार, दूरदर्शन से प्रमोद यादव, आकाशवाणी से रविशंकर चौधरी, सुपौल टाइम्स से चन्दन कुमार, दैनिक भास्कर से आशीष श्रीवास्तव, अधिवक्ता सूरज, भारत नेपाल मैत्री पर्यावरण संरक्षण अभियान के अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा, सचिव सुनीता राउत, नेपाल सोनार समाज फाउंडेशन के महेश साह स्वर्णकार, पिंकी साह स्वर्णकार, दुधमती नदी सफ़ाई अभियान के अभियानी सुदीप मंडल, सुष्मिता ठाकुर, राज रमन सोनी, रूबी सोनी, संतोष सोनी, राजेश सोनी सहित काफी संख्या में संस्था के सदस्य एवं स्थानीय लोग शामिल रहे।


सुपौल जिला मुख्यालय अंतर्गत गांधी मैदान स्थित दुर्गा मन्दिर में प्रकृति व संस्कृति कार्यक्रम अंतर्गत देववृक्ष रोपण कार्यक्रम अंतर्गत शिवलिंग व रुद्राक्ष का पौधारोपण किया गया. जिसके पश्चात गायत्री मंदिर, चैती दुर्गा स्थान, बाबा तिल्हेश्वर स्थान, दुर्गा मंदिर सुखपुर, भीमशंकर महादेव धरहरा, विष्णु मंदिर गणपतगंज में पौधरोपण किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं