Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

एनएमओपीएस की टीम ने आक्रोश मार्च निकाल कर पुरानी पेंशन बहाल करने की रखी मांगें




 
सुपौल। एनएमओपीएस के प्रदेश अध्यक्ष वरूण पाण्डेय के आह्वान पर गुरुवार को पुरानी पेंशन लागू करने हेतु राष्ट्रीय आंदोलन के तहत संध्या में भारी बारिश के बावजूद सुपौल जिला एनएमओपीएस की टीम आक्रोश मार्च निकाला गया। आक्रोश मार्च का नेतृत्व अध्यक्ष अमर कुमार एवं एनएमओपीएस सह बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोपगुट) के जिला सचिव बिनोद कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया। आक्रोश मार्च शहर का भ्रमण नहीं कर सका। लेकिन आक्रोश मार्च में शामिल कर्मियों का एक ही मांग था कि हमें हुबहु पुरानी पेंशन लागू किया जाय। एनपीएस-यूपीएस वापस लो, ओपीएस बहाल करों, समेत पुरानी पेंशन लागू करो का नारा कर्मियों द्वारा लगाया जा रहा था। आक्रोश मार्च के माध्यम से केंद्र एवं बिहार सरकार को चेतावनी देते हुए महासंघ (गोपगुट) के जिला सचिव श्री कुमार कहा कि अगर सभी सरकारी कर्मियों को सरकार हुबहु पुरानी पेंशन लागू नहीं करती है तो आने वाले चुनाव में इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा। आक्रोश मार्च में आईटीआई के कर्मी अरूण कुमार राय, अनिल कुमार अकेला, सिकेन्द्र पासवान, अरविन्द कुमार रजक, राजू कुमार राउत, मो मुर्तुजा, संजीव कुमार ठाकुर, रवि भूषण, बिजली विभाग से कुमारी धर्मशीला भारती, नीलम कुमारी, पूजा कुमारी, पंकज कुमार, धीरेन्द्र कुमार, हर्ष, विशाल, समाहरणालय से पंचानंद पासवान, मणिकांत कामत, सदर अस्पताल से मो शहनवाज आलम, देवेंद्र चंद्र शौपकिंग एवं अन्य विभाग के कर्मी शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं