Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बसंतपुर : विशेष स्‍वास्‍थ्‍य शिविर आयोजित कर 350 से अधिक बुजुर्गों का हुआ इलाज




सुपौल। बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत संस्कृत निर्मली स्थित बुजुर्ग संसाधन केंद्र में बुजुर्गों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। स्वयंसेवी संस्था हेल्पेज इंडिया के सक्षम परियोजना के तहत आयोजित शिविर में आंख, हड्डी, जेनरल फिजिसियन, फिजियो सहित अन्य बीमारियों से संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा क्षेत्र के प्रतापगंज, राघोपुर, बसंतपुर एवं छातापुर के नौ पंचायतों के बुजुर्गों की जांचकर निःशुल्क दवाई एवं उचित परामर्श दिया गया। शिविर में चिकित्सक डॉ सज्जाद अली, डॉ एम रहमान, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ रूबाना यासमीन, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ शशिभूषण चौधरी, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ नवल किशोर कुमार चौधरी ने बुजुर्ग मरीजों को सेवा दी। संस्था के पदाधिकारी राकेश क्षत्रिय ने बताया कि विभिन्न बीमारियों से संबंधित बुजुर्गों मरीजों की जांच रिपोर्ट के आधार पर दवाई दी गई। उन्होंने बताया कि 350 से अधिक बुजुर्ग मरीज की जांचकर निःशुल्क दवाई दी गई। शिविर के संचालन में ज्योतिष कुमार झा, राकेश कुमार, जितेंद्र झा, राजकुमार मिश्र, नूर आलम, रूपेश कुमार मंडल, प्रकाश कुमार, दिनेश ठाकुर, रूपेश कुमार मेहता, जगदीश पंडित, मो हाशिम, दिनेश चौपाल, प्रवीण कुमार आदि का सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं