Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

SUPAUL- एसएसबी ने कपड़े से लदी बाईक सहित एक कारोबारी को किया गिरफ्तार


आश नारायण मिश्रा / वीरपुर (सुपौल)। 

एसएसबी 45वी बटालियन बीरपुर की सीमा चौकी बेनलीपट्टी ने गुप्त सूचना के आधार पर एक कारोबारी के साथ महिलाओं के कपड़े और एक बाइक को जब्त किया। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए एसएसबी 45वी बटालियन कमांडेंट एचके गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार और इंडो नेपाल बॉडर पीलर संख्या 201 के समीप बुधवार की सुबह एक व्यक्ति भारतीय प्रभाग से नेपाल प्रभाग की ओर बाइक के काफी कपड़े लेकर जाने वाला है। इस सूचना के आधार पर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर कृष्ण साकिया के नेतृत्व मे कांस्टेबल रमन कुमार, कृष्ण कुमार तथा राजेंद्र मीना जब उक्त स्थल पर पहुँचे तो मोटर साइकल पर सवार एक व्यक्ति गठरियों मे सामान बांधे भारतीय प्रभाग से नेपाल सीमा की ओर जा रहा था। सीमा के समीप उसे गस्ती दल द्वारा घेरते हुए तलाशी ली गईं जिसमें100 पीस महिलाओं का सलवार सूट प्राप्त हुआ जिसे जब्त कर लिया गया। जब्त किए कपड़े, बाइक संख्या बीआर50बी0584 (पाइसोन प्रो) के साथ कारोबारी को कस्टम भीमनगर के सुपुर्द कर दिया गया। कारोबारी की पहचान अररिया बासमतिया निवासी राजेंद्र पासवान के रूप मे की गई।

कोई टिप्पणी नहीं